Jabalpur News: विजय नगर का लैंडमार्क घड़ी चौक का स्तंभ हुआ धराशाही

Jabalpur News: Vijay Nagar's landmark Ghadi Chowk pillar collapsed

Jabalpur News: विजय नगर का लैंडमार्क घड़ी चौक का स्तंभ हुआ धराशाही

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। विजय नगर क्षेत्र के एक चौराहे पर लगा घंड़ी स्तंभ दुर्घटना में धराशाई हो गया। उक्त स्तंभ के चलते ही चौराहे को घोड़ी चौक भी कहा जाने लगा था। बताया जाता है कि बरसात के चलते विजय नगर में कई जगह स्ट्रीट लाइटें बंद हो गई हैं। अंधेरे के कारण एक ट्रक चौक में लगी घड़ी वाले स्तंभ से जा टकराया।

टक्कर लगते ही घड़ियों वाला स्तंभ जमीन पर आ गिरा। इस दुर्घटना के बाद वहां राहगीरों की भीड़ लग गई। किसी ने नगर निगम में फोन लगाया तो कोई पुलिस को सूचना देने लगा। ताकि सड़क पर गिरे स्तंभ से टकराकर कोई और न दुर्घटना का शिकार हो जाए। वहीं क्षेत्रीय नागरिकों का कहना था कि समय रहते स्ट्रीट लाइटें सुधार दी जाती तो यह दुर्घटना नहीं होती। समय के साथ अब विजय नगर क्षेत्र में भी यातायात बढ़ गया है।